12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगेगी कार्बीवैक्स कोरोना वैक्सीन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। कोरोना वायरस से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए शासन के निर्देश पर 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाएगा और इसी दिन से 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाने लगेगी।
जानकारी देते हुए एसीएमओ/ जिलाक्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर के नेतृत्व में अभी तक चलाया गया कोरोना वैक्सीन अभियान सफल रहा है और अब कोरोना से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए शासन द्वारा 16 मार्च से एक अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के जरिए 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसकी शुरुआत जिला पुरुष अस्पताल से होगी। जिले में करीब 51746 बच्चों को वैक्सीनेटेड करने का लक्ष्य निर्धारित है इन सभी को कार्बीवैक्स कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन भी कोवैक्सीन की तरह कार्य करती है और पूरी तरह सुरक्षित है। पहली खुराक के 4 हफ्ते (28 दिन बाद) इस वैक्सीन की भी दूसरी खुराक ली जाएगी। 12 से 14 वर्ष के जिन बच्चों को वैक्सीन लगनी हो उनके अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि अपने साथ बच्चे की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र अवश्य लाएं, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वह खाली पेट ना हों अभी कार्बीवैक्स वैक्सीन जिला पुरुष अस्पताल में ही लगाई जाएगी आगे योजनाबद्ध तरीके से इसे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों पर भी लगाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें