पसगवां कोतवाल बने अरुण सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार

पसगवां कोतवाल बने अरुण सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार


डॉ ओमकार सक्सेना
पसगवां-खीरी, पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के आदेशानुसार कई कोतवाली प्रभारियों के हुए स्थानांतरण। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी पसगवां का पदभार अरुण कुमार सिंह ने ग्रहण कर लिया है।  कोतवाली पसगवां के पूर्व  कोतवाली प्रभारी रहे अंबर सिंह का स्थानांतरण कोतवाली मोहम्मदी में हुआ है। अंबर सिंह काफी मृदुल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे जिस कारण  उन्होंने 6 माह के कार्यकाल में ही स्टाफ व जनता के दिलों में अपना स्थान बना लिया। उनके स्थानांतरण से स्टाफ से लेकर जनता तक के लोग मायूस नजर आये। वहीं नवागत  कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह जो पूर्व में सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी से स्थानांतरित होकर कोतवाली पसगंवा में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के तुरंत बाद, पसगवां कोतवाली के अंतर्गत आने वाली सभी चौकी प्रभारियों व समस्त स्टाफ के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। वर्तमान कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने मीटिंग के दौरान स्टाफ के सभी कर्मचारियों को आदेशित किया कि अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखें,जनता से कुशल व्यवहार करें, महिला उत्पीड़न पर विशेष ध्यान दें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के अलावा क्राइम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र द्विवेदी,जे०बी०गंज चौकी प्रभारी विद्यासागर शुक्ल, बरबर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, ताजपुर चौकी प्रभारी आनंदपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर त्रिवेणी सिंह, हेड कांस्टेबल गेंदल लाल, हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र आदि सभी महिला कांस्टेबल व सभी पुलिस कांस्टेबल उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ