चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण में पहुंचे एडी हेल्थ, समीक्षा के साथ दी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी

एक दिवसीय प्रशिक्षण में चिकित्सा अधिकारियों को दी गई सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी





लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों का अभिमुखीकरण व मातृ मृत्यु समीक्षा संबंधी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएमओ ऑफिस सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ. जीएस बाजपेई ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने की। बैठक में एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत व एसीएमओ डॉ. कुलदीप आदिम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी चिकित्सा अधिकारियों को दी।

इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ. जीएस बाजपेई द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा पूरे प्रदेश में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। वहीं सरकार अब सभी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कराएगी। ऐसे में आपकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। हमें सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों और उनके द्वारा जनमानस को दिए जा रहे हैं लाभ की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। जिसकी ट्रेनिंग आज आपको सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर व कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। 

इलाज सहित भोजन फ्री ब्लड, दवाएं और वित्तीय लाभ भी दिए जाते हैं

इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि टीकाकरण से लेकर डिलीवरी और उसके बाद 45 दिनों तक नवजात शिशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए 102 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इलाज सहित भोजन फ्री ब्लड, दवाएं और वित्तीय लाभ भी दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्तों में 5 हजार रुपए दिए जाते हैं। जिसकी जानकारी लाभार्थी तक पहुंचाना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। 

डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया, दिमागी बुखार व अन्य बीमारियों को देखते हुए एक्टिव मोड पर रहने की जरूरत

उन्होंने कहा कि मौसम के बदलने के साथ ही संचारी रोगों के बढ़ने के खतरे को देखते हुए सभी को डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया, दिमागी बुखार व अन्य बीमारियों को देखते हुए एक्टिव मोड पर रहने की जरूरत है। डेंगू, मलेरिया को रोकने के लिए अपने क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव करवाएं। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर और ग्राम प्रधान से बैठक करें। मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि एएनएम और आशा से ड्यूलिस्ट बनवाएं। माह में एक बार उनके रजिस्टर चेक करें। अल्टरनेट वैक्सीन डिलीवरी सिस्टम को अपग्रेड करें। टीकाकरण सेशन की मॉनिटरिंग करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण कर रही टीमों का स्थलीय निरीक्षण करें, कहां कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करें, स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाएं आरओ लगवाएं, इनवर्टर का इस्तेमाल करें, मेज, कुर्सी और मरीजों के बैठने सहित साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग से मद आता है, उसका इस्तेमाल करें। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि इसे एलिमिनेट किया जाए। यह बड़ा लक्ष्य है हर हाल में अमल में लाना है। इसके लिए जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग कराएं और अभियान चलाकर इस लक्ष्य को प्राप्त करें। इस दौरान स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा, डीपीएम अनिल यादव, डॉ. पूनम, लल्ला सिंह, अमित खरे, सचिन गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित रहे।


इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों की दी गई विस्तृत जानकारी

प्रशिक्षण में आयुष्मान भारत योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड के जरिए लाभार्थी को मिलने वाले लाभ हो, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कार्यों, मातृत्व स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जेएसवाई कार्यक्रम, जेएसएसके, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, मैटरनल सर्विलांस समीक्षा, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सास बेटा बहू सम्मेलन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जा रहे स्वास्थ्य लाभों की जानकारी सहित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के व्यय की जानकारी, मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा, राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी, राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के द्वारा दिए जा रहे वित्तीय लाभों और उपचार सहित रोगी कल्याण समिति संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों द्वारा दी गई।

टिप्पणियाँ