अवधेश कुमार वर्मा बने अध्यक्ष, मदनलाल को मिली महामंत्री पद की जिम्मेदारी


यूपी मेडिकल एन्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्यिल एसोसिएशन उप्र की जनपद शाखा की चुनाव प्रक्रिया संपन्न

देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। उप्र मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीलियल एसोशियेशन की जिला ईकाई का गठन सोमवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि/चुनाव अधिकारी, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश खीरी महंत सिंह द्वारा की गई। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए संगठन द्वारा पीलीभीत के वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार जिला अध्यक्ष पीलीभीत को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रान्तीय संघ द्वारा जनपद खीरी भेजा गया था। जिनकी देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया सम्बन्धी बैठक सीएमओ आफिस सभागार में हुई। जिसमें सर्व सम्मति से अवधेश कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष, मदन लाल जिला मंत्री, अशोेक पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुर्गेश उपाध्याय संगठन मंत्री, अलका सिंह कोषाध्यक्ष व संजय गुप्ता को संप्रेक्षक चुना गया।  

इस दौरान एसीएमओ  डॉ. बीसी पंत ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने शासकीय कार्यो को जिस निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाह कर रहे है उसी तरह अपने पद के सापेक्ष संगठन को अपना पूर्ण योगदान दे। ताकि संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके। 


इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी संगठन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन हमारी ताकत है जिन सदस्यों को पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है उन सभी को संगठन व सभी सदस्यों के दुख सुख में एक अभिभावक की भूमिका निभानी होगी साथ ही उन्होनें संगठन के प्रांतीय संघ के सभी पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्तिकेय मिश्र, एसवी वर्मा, अशोक कुमार पाण्डेय, अब्दुल अजीत, अर्जुन प्रसाद राना, अतुल श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, ज्ञानदीप शर्मा, केके मिश्रा, आरके वर्मा, परमानंद वर्मा, माला श्रीवास्तव व नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ