दिल्ली में लखीमपुर की प्रीति को ब्यूटीशियन में मिला अवार्ड
लखीमपुर-खीरी। दिल्ली के नारायणा बिहार स्थित द ग्रेस लग्जरी बैंकक्वीट में आयोजित हुए कार्यक्रम में ब्यूटीशियन के क्षेत्र में लखीमपुर शहर की एक महिला और रैंप फैंशन में सात साल की बच्ची को अभिनेत्री भाग्यश्री ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।
दिल्ली के नारायणा बिहार स्थित द ग्रेस लग्जरी बैंकक्वीट में 14 मार्च को रैडिक्स ब्यूटी के विक्की शर्मा ने आयोजित कराया था। इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से ब्यूटीशियन से जूड़ी महिलाओं को बुलाया गया था। आयोजित कार्यक्रम में शहर के मोहल्ला मिश्राना निवासी प्रीति को ब्यूटिशयन और इसी मोहल्ले की सात साल की कृष्णिका शंकर को रैंप फैशन का अवार्ड अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिया। कार्यक्रम में अभिनेता आरजे दिलीप सिंह सहित कई हस्तियां मौजूद थीं। प्रीति व कृषिणका शंकर को शहरवासियों ने अवार्ड मिलने पर बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें