देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज पूर्व छात्रों का समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों का चयन सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य शेष धर द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में पहले शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों का समागम कार्यक्रम हुआ है। इसी दौरान जिला टीबी अस्पताल से पहुंची टीम ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी बच्चों के साथ साझा की है। इस दौरान सेंसटाइजेशन वर्कशॉप कराई गई। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान संकुल प्रमुख डॉ. योगेंद्र प्रताप, उप प्रधानाचार्य देवी प्रसाद तिवारी सहित टीबी अस्पताल से पीपीएम रंजीत कुमार, कोऑर्डिनेटर संजय राय, एसटीएलएस ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहभागिता की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें