राहगीरों को लूटने वाले नकाबपोश लुटेरों का भांडा फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राहगीरों को लूटने वाले नकाबपोश लुटेरों का भांडा फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार


डॉ. ओमकार सक्सेना
जंगबहादुरगंज खीरी, होलिका दहन की रात मैं नकाबपोश लुटेरों ने एक राहगीर को मोटरसाइकिल समेत लूट लिया। वारदात में पकड़े गए मुलजिम के कबूले जाने पर हुआ पूरे गिरोह का पर्दाफाश। चारों मुल्जिमों को पकड़कर भेजा गया जेल। पुलिस के  अनुसार जंगबहादुगंज में पिहानी बस अड्डे के पास सरावर रोड पर मदारीपुर निवासी एक राहगीर की बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर जिसका नंबर मिटा दिया गया था व पर्स मोबाइल इत्यादि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भगा कर ले जारहे लुटेरे को पुलिस ने  सूचना प्राप्त होते ही तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज विद्यासागर शुक्ल ने पुलिस स्टाफ समेत उसका पीछा करते हुए उसको धरदबोचा। जिससे पूँछतांछ करने पर कबूले गए तीन अपराधियों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। जेल भेजे गए लोगों में अल्ताफ उर्फ राजा पुत्र नसीम उम्र 22 वर्ष निवासी अब्दुल्ला नगर थाना पिहानी जिला हरदोई, 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस बरामद, दूसरा चांद मोहम्मद उर्फ चांद पुत्र हिमायतुलला उम्र 24 वर्ष  निवासी बरखिरिया जाट थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी, एक 312 बोर का तमंचा एक कारतूस, यह मुलजिम झोलाछाप डॉक्टर बनकर "अंसारी पॉलीक्लिनिक" के नाम से, बरखिरिया जाट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने क्लिनिक चलाता था। इसके बोर्ड पर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 61166 लिखा था और उस पर एक डॉक्टर अजय कुमार वर्मा का भी नाम लिखा है। तीसरा आदित्य उर्फ आर्यन पुत्र राघवेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बरखिरिया जाट इसके पास लूट की गई डीलक्स हीरो मोटरसाइकिल काले रंग के नंबर यूपी 31 बी यू 4026 बरामद हुई,  चौथा प्रांशुल उर्फ प्रियांशु निवासी जी टी रोड जंगबहादुरगंज थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी, उसी दिन लूट की गई मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर जिसके नंबर के काफी डिजिट को मिटाल दिया गया था, पर्स व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। 

टिप्पणियाँ