थारू जनजाति के लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं- सीएमओ

शासन की मंशा के अनुरूप थारू जनजाति के लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं- सीएमओ

लखीमपुर खीरी। आपातकालीन सेवाओं को थारू जनजाति क्षेत्र में और मजबूत करने के उद्देश्य से सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीफंटा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए।

लखीमपुर खीरी के बॉर्डर व जंगली क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप केंद्रों की स्थापना की गई है। इन पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीफंटा पहुंचे। उन्होंने यहां पर चल रही इमरजेंसी सुविधाओं को चेक किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर सहित एलटी/एलए, एएनएम, स्वीपर व चौकीदार की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए सीएससी पलिया अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्षेत्र में रहने वाले थारू जनजाति की महिलाओं और अन्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डिलीवरी व ओपीडी बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही टीवी डॉट्स सेंटर शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा भारत नेपाल सीमा और थारू जनजाति के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं उन्हें लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं जल्द ही सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा। लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

टिप्पणियाँ