पत्नी के गलत चाल चलन से परेशान युवक ने की आत्महत्या
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। पत्नी के गलत चाल चलन से परेशान युवक ने मंगलवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कोतवाल सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कंचनपुरी कॉलोनी निवासी विवेक मिश्रा (32) की हत्या हो गई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची घर में कमरे का दरवाजा बंद था जिसे पुलिस ने तोड़ कर देखा तो बृजेश का शव पंखे से फंदे के सहारे लटक रहा था। जिसे पुलिस द्वारा उतारा गया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की मां ने विवेक की पत्नी अनीता पर गलत चाल चलन और प्रेमी के साथ मिलकर विवेक की हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं अनीता ने इस मामले पर बताया है कि विवेक रोज शराब पीकर आता था और मारपीट करता था और लड़ाई के बाद ही उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है परंतु प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का नहीं आत्महत्या का प्रतीत होता है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें