टीकाकरण की जमीनी हकीकत जानने सीएचसी मोहम्मदी पहुंचे एसीएमओ , बीपीएम सहित पांच सुपरवाइजर मिले अनुपस्थित
लखीमपुर खीरी। मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत हो रहे टीकाकरण की जमीनी हकीकत जानने रविवार को जिला क्षयरोग अधिकारी / एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी पहुंचे। जहां उन्होंने शायंकालीन एक बैठक की और टीकाकरण की प्रगति जानी। इस बैठक में बीसीपीएम, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर, यूनिसेफ मॉनिटर और सुपरवाइजर शामिल हुए। इस दौरान अनुपस्थित 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि विजिट के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी के अंतर्गत कई गांव का भ्रमण किया है। इस दौरान उनके साथ यूनिसेफ से मुकेश चौहान भी मौजूद रहे। ग्राम गुलेरा में ड्यूलिस्ट अपडेट नहीं मिली, वहीं गुलेरा सहित बौआ, सुआताली में कम्युनिकेशन एक्टिविटीज नहीं पाई गई। इससे यह प्रतीत हुआ कि आशा संगिनी और एएनएम द्वारा आशाओं को कम्युनिकेशन एक्टिविटीज के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। इसी के साथ बैठक में सभी सुपरवाइजर को अपने अपने सत्रों पर समय अनुसार भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। वहीं एएनएम को सत्र के दौरान निकट स्थित भट्ठा या घुमंतू परिवारों को सबसे पहले टीकाकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। टीकाकरण से मना करने वाले बच्चों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में 5 सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए गए। उनमें निधि वर्मा (बीपीएम) सहित
अंशिका तिवारी, सौम्या अवस्थी, सत्य कुमार व सतीश चंद्र शुक्ला शामिल हैं, इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें