ग्राहक व स्टाफ ही बैंक की असली ताकत- विनीत मनार
लखीमपुर खीरी। जिला सहकारी बैंक मंडी समिति लखीमपुर में शाखा प्रबंधक राकेश कुमार मिश्र के विदाई समारोह में स्टाफ, गणमान्य नागरिक, परिजन, व्यापारी, ग्राहक भारी संख्या में मौजूद रहे। अध्यक्ष विनीत मनार ने श्री मिश्र की कार्यशैली की तारीफ की, कहा ग्राहक व स्टाफ ही बैंक को विशाल बनाते है। व्यापारी नेता धर्मचंद जैन ने कहा कि राकेश ने बैंक के साथ साथ चार बार सभासद नगर पालिका लखीमपुर की हैसियत से काफी जन सेवा की। पत्रकार एनके मिश्र ने कहा कि वे अब जनसेवा में काफी समय देंगे। रीवा के अध्यक्ष चंद्र शेखर मिश्र ने श्री मिश्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रमेश सिंह, सुरेंद्र कुमार पाठक श्री मिश्र की बेटी सिविल जज कु अपूर्वा, बेटे प्रोफेसर विधि उत्कर्ष ने भी पापा की विदाई के अवसर पर उदबोधन दिया। सफल संचालन मनमोहन तिवारी ने किया। श्री मिश्र की पत्नी रेशमा, पुत्र वधू व अन्य परिजन भी मौजूद थे। राकेश मिश्रा ने 36 वर्ष की बैंक सेवा की स्मृतियों का जिक्र किया। कहा भरपूर प्यार व सम्मान मिला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें