108 व 102 के ईएमटी व पायलट का हुआ प्रशिक्षण, बताए गए दायित्व

108 व 102 के ईएमटी व पायलट का हुआ प्रशिक्षण, बताए गए दायित्व

देवनंदन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। एंबुलेंस की सेवा को और बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय हाल में किया गया। जिसमें ईएमटी और पायलट को उनके कार्य और दायित्व के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने किया। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. धनीराम भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

इस दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि 108 और 102 एंबुलेंस सेवा महत्वपूर्ण सेवा है और इससे जुड़े सभी लोग समाज सेवा भी करते हैं। एंबुलेंस पर चलने वाले ईएमटी और पायलट का पूर्ण प्रशिक्षित होना इसलिए महत्वपूर्ण है कि उनके द्वारा हर दिन कई जानें बचाई जाती हैं। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. धनीराम भार्गव ने कहा कि जरूरतमंद मरीज को कम से कम समय में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराना ईएमटी और पायलट दोनों का दायित्व है। समय से घटनास्थल पर पहुंचना और प्राथमिक उपचार देने सहित उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए समय से नजदीकी अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी होता है जिससे उसकी जान बचाई जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर कार्तिकेय शर्मा, प्रोग्राम मैनेजर शिवेंद्र मिश्रा, जिला प्रभारी उबेद शारिक एवं क्वालिटी टीम के शिवेंद्र राय और विनीत उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ