केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जिला महिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराएं 25 लाख के चिकित्सकीय उपकरण
देवनंदन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय लखीमपुर में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए पावर ग्रिड के सीएसआर फण्ड से 25 लाख की लागत से सामग्री उपलब्ध करायी है। यह सामग्री स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने में खासी मदद करेगी और एक बड़ी आबादी इससे लाभान्वित होगी।
सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड से जिला महिला चिकित्सालय हेतु बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए आईसीयू बेड (35), आपरेशन टेबल (02), मल्टीपैरा मानीटर (02), पेसेंट स्टेªचर ट्राली (10), न्यूनेटल रिस्ससिटेशन ट्राली (05), क्लीनिकल कैबिनेट्स (35), स्टेनलेस स्टील स्लाइन स्टैण्ड (35), पब्लिक प्लेस सीटिंग चेयर (35), डिलीवरी बेड (10), राउंड स्टील स्टूल (35), हाईवैक्यूम सक्शन मशीन (05) एवं पोली यूरेथेन पेसेंट केयर मेटेªसेस (35) आदि उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है। जो जनता को शीघ्र ही समर्पित होने से आमजन उक्त उपकरणों से लाभांवित होंगे। जिले की एक बड़ी आबादी इससे लाभान्वित होगी। साथियों ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इसे लेकर वे स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें