250 लोगो को का हुआ स्वास्थ्य परीक्षणग्राम कैमा मछरेहटा में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

250 लोगो को का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
ग्राम कैमा मछरेहटा में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी-विवेक श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। स्व. बृज बहादुर लाल श्रीवास्तव (पूर्व प्रधान), स्व चन्द्र कली श्रीवास्तव व विनीत श्रीवास्तव जी की स्मृति में पहल संस्था सीतापुर व विओम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कैमा मछरेहटा में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर। 
पहल संस्थापक अध्यक्ष रचित निगम बताते हैं कि संस्था विगत 6 वर्षों से समाज के हर जरूरतमंद व पीड़ित के लिए कार्य कर रही है उसी क्रम में कोरोना काल के बाद संस्था स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्यधिक ध्यान दे रही है जिसमें हमारा प्रयास है अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर निशुल्क उपचार किया जाए।

विओम संस्था अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने बताया इस कैंप में लगभग 250 लोगों को सीधा लाभ मिला है। 
जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा खून की जांच दवाइयां व डॉक्टर की सलाह बिल्कुल निशुल्क दी गई है। 
जिला अध्यक्ष आफताब खान ने ग्रामीण वासियों का हाल लेते हुए उनसे अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की साथ ही सभी डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया।
शिविर में मुख्य रूप से पहल संस्था से संगठन महामंत्री तालिब खान, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष आदर्श मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अमन कुमार, जिला मंत्री भानु यादव, कार्यकारिणी सदस्य रोशन कश्यप उपस्थित रहे। 
विओम फाउंडेशन से ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रामकुमार श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, यथार्थ श्रीवास्तव शिविर में डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में सेवाएं देने वाले डॉ कौशल वर्मा,  डॉ कुलदीप वर्मा, डॉ हिमांशु वर्मा, डॉ पियूष बाजपाई, डॉ मनीष वर्मा,डॉ अतुल कुमार,राजाराम, उदित कुमार,अंकित यादि लोग उपस्थित रहे। 
ग्राम प्रधान संदीप कुमार व श्यामू ने सभी संस्थाओ को ग्राम वासियो की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कि या।

टिप्पणियाँ