टीबी से ग्रस्त 30 बच्चियों को गोद लेगा सेवा भारती परिवार

टीबी से ग्रस्त 30 बच्चियों को गोद लेगा सेवा भारती परिवार

लखीमपुर खीरी। क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी की बीमारी से ग्रस्त निर्धन परिवार के मरीज को पोषाहार दिए जाने हेतु गोद लेने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सेवा भारती परिवार टीबी से ग्रस्त 30 बच्चियों को गोद लेने जा रहा है। इसके लिए सेवा भारती के प्रतिनिधि मंडल ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के साथ एक बैठक गुरुवार को की।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला क्षय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे गरीब मरीजों को गोद लेने का अभियान चलाया जा रहा है जो इलाज के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण उनकी बीमारी को सही होने में अधिक समय लगता है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह सहित सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर और जिले के अन्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी इस अभियान के अंतर्गत ऐसे निर्धन बच्चों को गोद लिया है। इसी क्रम में अब सेवा भारती परिवार बड़ी तादात में ऐसी बच्चियों को गोद लेने जा रहा है।
इसे लेकर गुरुवार को सेवा भारती के प्रांत मंत्री रजनीश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, सह मंत्री योगेश जोशी सहित स्वास्थ्य आयाम सहप्रमुख दीपक पुरी ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुमार गुप्ता के साथ बैठक का विचार विमर्श किया। इस दौरान प्रांत मंत्री रजनीश गुप्ता ने कहा कि सेवा भारती परिवार 30 निर्धन बच्चियों को गोद लेगा जो शहर के 30 किलोमीटर के दायरे में रहती हैं और उनके छह माह तक के पोषण की जिम्मेदारी को निभाएगा। किसानों ने सेवा भारती परिवार के अन्य पदाधिकारियों और और सदस्यों से यह अपील भी की कि वह आगे आकर ऐसी बच्चियों को गोद लेकर उनके पोषाहार की जिम्मेदारी को उठाएं। जिससे टीबी से ग्रसित जिले के सभी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण पोषाहार मिल सके।

टिप्पणियाँ