दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
शिरीष श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। खीरी जिले में दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जा रही है। सोमवार को सात मुकदमों में वांछित एवं गैर कानूनी तरीके से दो करोड़ सात लाख पचास हजार की सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंगेस्टर शकील अहमद पर पुलिस व प्रशासन की नजरें टेढ़ी हो गईं। पुलिस ने गैंगेस्टर की सम्पति कुर्क कर दी।
जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस व प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि खीरी कस्बे के मोहल्ला सैय्यदवाड़ा का रहने वाला शकील अहमद पुत्र स्व० रहीमुद्दीन दुर्दांत अपराधी है। इसने गैर कानूनी तरीके से दो करोड़ सात लाख पचास हजार की सम्पत्ति अर्जित की है। इसमें एक मकान और कई प्लाट शामिल हैं। शकील पर सात मुकदमें दर्ज हैं और सातों ही भूमि पर अवैध कब्जे के हैं। सम्पत्ति कुर्क करने के साथ ही शकील द्वारा कब्जाई गई भूमि को भी अतिक्रमणमुक्त कराते हुए प्रशासन ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर के आरोपी पर उप्र गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति ने निबटने काे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अपराधी के मकान पर कुर्की से संबंधित नोटिस भी चस्पा की गई है। लोगों को अपराधी व उसकी सम्पत्ति से दूर रहने को भी कहा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें