रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चार की मौत, दर्जनभर घायल

रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चार की मौत, दर्जनभर घायल
विजय दीक्षित
लखीमपुर खीरी। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक और बस की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें चार की मौत हो गई। वहीं गरीब एक दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव भरेहटा के पास पीलीभीत बस्ती राज्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर रोडवेज की अनुबंधित बस और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो अन्य की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त शुरू कर दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

टिप्पणियाँ