सीएचसी मितौली में शुरू हुआ जनपद का चौथा एफआरयू, पहले दिन हुए तीन ऑपरेशन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। सीएचसी मितौली में जनपद का चौथा फर्स्ट रेसलर यूनिट (एफआरयू) शुरू हो गया है। सोमवार को यहां तीन सिजेरियन ऑपरेशन किए गए। एफआरयू के शुरू होने से एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।
सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी गोला व पलिया में पर यूनिट संचालित है, जहां नियमित रूप से सिजेरियन ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सीएचसी मितौली का नाम भी जुड़ गया है। यहां भी एफआ यू (फर्स्ट रेफलर यूनिट) की शुरुआत हो गई है और सोमवार को यहां पर तीन सिजेरियन ऑपरेशन किए गए। इसके शुरू होने से क्षेत्र की जनता को सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यूनिट के शुरू होने पर सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर व क्षेत्रीय एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता द्वारा अधीक्षक मितौली डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह, गायनोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका पांडे, एनेस्थेटिक डॉ. राजेंद्र सिंह, ओटी टेक्नीशियन संजय सिंह, स्टाफ नर्स दीक्षा शुक्ला व फार्मासिस्ट आशीष शर्मा को बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें