अब निजी प्रैक्टिशनर डॉक्टर भी देंगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अपनी निशुल्क सेवा
उपाध्यक्ष आईएमए व सीएमओ द्वारा निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में निशुल्क उपचार देने की की गई अपील
स्वास्थ्य विभाग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन एक बैनर तले मिलकर करेंगे काम
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वाईस प्रेजिडेंट डॉ. सूर्यकांत की अध्यक्षता में सीएमओ कैंप कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक
लखीमपुर खीरी। आईएमए और पम्पवा के संयुक्त सहयोग से गांव-गांव तक अब विशेषज्ञ डॉक्टर्स पहुंच कर निशुल्क इलाज करेंगे। वहीं टीबी के मरीजों और अति कुपोषित बच्चों को भी दोनों संगठनों द्वारा गोद लिया जाएगा। इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उ.प्र.) के उपाध्यक्ष केजीएमयू लखनऊ टीबी चेस्ट विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम जोनल टास्क फोर्स नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन डॉ. सूर्यकांत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमओ कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर सहित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता सहित आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, पम्पवा (प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर वेलफेयर एसोसिएशन) के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपक टंडन और सेक्रेटरी डॉ. नित्य मेहरोत्रा शामिल हुए।
महत्वपूर्ण बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि आईएमए उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष, केजीएमयू टीबी चेस्ट विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत द्वारा सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवाओं को एक मंच पर लाकर गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह बैठक की गई है। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर वेलफेयर एसोसिएशन एक बैनर के तले काम करेंगे। इस दौरान पांच प्रमुख प्रस्तावों पर सहमति बनी है। जिनमें दोनों ही संगठनों द्वारा टीबी के मरीजों व अतिकुपोषित बच्चों को संगठनों द्वारा गोद लिया जाएगा, बाद में हर महीने भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी की जाएगी। जनपद में करीब 1079 अति कुपोषित बच्चे हैं। इसके लिए डीपीओ आईसीडीएस से संपर्क कर रूपरेखा बनाकर कार्य किया जाएगा। आईएमए और पम्पवा के सभी पदाधिकारी और सदस्य रेड क्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके लिए सीएमओ और नोडल अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित कर सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाएंगे। वहीं एक जुलाई को पंपा भवन में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा, इसके लिए संगठन द्वारा सीएमओ को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसीके साथ पांचवें महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा हुई जिसमें यह निर्धारित हुआ कि रविवार को जिले के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में भी आईएमए और पंपा के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा पीएचसी पर निशुल्क सेवा देने की अपील की है जिस पर दोनों ही संगठनों के पदाधिकारियों ने सहमति जताई। जिसकी सूची संगठनों द्वारा कम से कम दो दिन पहले ही सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर व नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत को उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र में पहुंचने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर की जानकारी एएनएम, आशा और आशा संगिनी द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें