नागेंद्र के बाद मिंदो को बाघ ने बनाया अपना शिकार

नागेंद्र के बाद मिंदो को बाघ ने बनाया अपना शिकार
लखीमपुर खीरी। आदमखोर बाघ का आतंक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की शाम तिकुनिया के नरेंद्र नगर बेली गांव में एक युवक की जान लेने के बाद सोमवार को बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। बाघ के हमले से अब तक क्षेत्र में चार लोगों की जान जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार तिकुनिया क्षेत्र के गांव खैरटिया के मजरा खैरीगौड़ी निवासी महिला मिंदो कौर पत्नी बंता सिंह किसी काम से खेत गई थी इसी दौरान उन पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।  अधखाई अवस्था में मिंदो का शव गांव के बाहर खेत के पास मिला। आदमखोर हो चुके बाघ ने अब तक चार लोगों की जान ले ली है। आपको बता दें कि रविवार को नरेंद्र नगर बेली निवासी नागेंद्र सिंह को बाघ ने अपना निवाला बनाया था और सोमवार को मिंदो पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति खासा आक्रोश है वहीं लोग डरे हुए हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी वन विभाग आदमखोर बाघ को पकड़ने में नाकाम है।

टिप्पणियाँ