लखीमपुर नहीं अब ओयल एमसीएच विंग में चलेगी जिला अस्पताल की इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर

लखीमपुर नहीं अब ओयल एमसीएच विंग में चलेगी जिला अस्पताल की इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर


जिला चिकित्सालय इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर ओयल को 200 शैय्या चिकित्सालय में स्थानांतरित करने सहित सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक में हुए सर्वसम्मति से पारित 


लखीमपुर खीरी। सीएमओ ऑफिस सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने की। बैठक में जिला पुरुष चिकित्सालय की इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर ओयल को 200 शैय्या चिकित्सालय ओयल में स्थानांतरित किए जाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और इन प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया है।



सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय लखीमपुर में संचालित इमरजेंसी को 200 शैय्या चिकित्सालय ओयल में स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव उपस्थित अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से माना गया है। इसी के साथ कोविड एल-2 चिकित्सालय जो पूर्व से ही 200 शैय्या चिकित्सालय में संचालित है की एल-2 इकाई को तीसरी मंजिल पर आइसोलेशन के रूप में संचालित करने और आईसीयू को प्रथम तल पर संचालित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। वहीं 200 शैय्या चिकित्सालय से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ट्रामा सेंटर ओयल को भी 200 शैय्या चिकित्सालय में समाहित किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। जिससे 24 घंटे स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं 200 शैय्या चिकित्सालय में मिल सके। इसी के साथ इस दौरान आवास के लिए सड़क, सुरक्षा के दृष्टिगत परिसर में पुलिस चौकी और डायलिसिस यूनिट को एमसीएच विंग 200 शैय्या चिकित्सालय ओयल में स्विफ्ट करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया है और यह प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। इस दौरान अधीक्षक एमसीएच विंग डॉ. एसी श्रीवास्तव, अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ. मदन लाल, एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. बीसी पंत, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ लाल जी पासी व डॉ. धनीराम भार्गव सहित जिला अस्पताल से एनेस्थेटिक डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. आरपी वर्मा, डॉ. राजकुमार वर्मा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. एसके सिंह, डॉ. हर्ष देव भारती, डॉ. हर्षिता अवस्थी, डॉ एके कोहली, डॉ. आईके रामचंदानी, डॉ. शिखर बाजपेई, डॉ. ललित कुमार, डॉ. एके द्विवेदी जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम अनिल कुमार यादव सहित चीफ फार्मासिस्ट डॉ. आशुतोष अवस्थी, फार्मासिस्ट परमानंद वर्मा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ