सीएमओ ने संचारी रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाया प्लान
एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ की देखरेख में जिले में चलेगा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम और दस्तक अभियान- सीएमओ
लखीमपुर खीरी। एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग अभियान व 15 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। जिसमें सभी एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ शामिल हुए। इस दौरान संचारी रोगों के नियंत्रण, उपचार और बचाव की रणनीति बनाई गई।
जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 15 जुलाई से एक 31 जुलाई दस्तक अभियान चलाया जाना है। पहले संचारी रोग नियंत्रण अभियान 15 जुलाई तक चलना था परंतु शासन के निर्देश पर इसे 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत संचारी रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जेई, बुखार, उल्टी-दस्त आदि के संबंध में उनके बचाव से संबंधित जानकारियां, प्रचार-प्रसार और जागरूकता के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी। अंतर विभागीय बैठक और समीक्षा के आधार पर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था और व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाएगा। जिससे इसे पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सके। वहीं दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व दस्तक टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। इस दौरान लक्षण युक्त मरीज टीबी, डायरिया, कोविड, मलेरिया और बुखार सहित उल्टी-दस्त के मरीजों का उपचार किया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर भी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।
डॉ. कुलदीप आदिम ने बताया कि इस दौरान आवश्यकता के अनुसार ओआरएस, व जिंक का वितरण भी दस्तक टीम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने अपील करी कि संचारी रोगों से संबंधित विभाग सोमवार को समीक्षा बैठक में अपने रिपोर्ट के साथ सहभागिता अवश्य करें और अपने विभाग के कार्यों का अनुसरण कर उसका मूल्यांकन भी करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित ब्लॉक स्तर पर भी मलेरिया व डेंगू की जांच की जाती है वहीं जिला अस्पताल में सभी संचारी रोगों से संबंधित जांचें होती हैं। इस अभियान उद्देश्य संचारी रोगों में कमी लाना है। मरीजों की 24 घंटे सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं यह नंबर 05872-258221, 05872-258222, 05872-258224 हैं। बैठक में एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. कुलदीप कुमार आदिम, डिप्टी सीएमओ डॉ. धनीराम भार्गव और डिप्टी सीएमओ डॉ. लाल जी पासी सहित जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें