मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण कर डॉ. सूर्यकांत व सीएमओ ने जानी स्वास्थ्य सेवा की हकीकत
लखीमपुर खीरी। केजीएमयू लखनऊ टीबी चेस्ट विभागाध्यक्ष और जोनल टास्क फोर्स नार्थ इंडिया के प्रोफेसर, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के चेयरमैन, आईएमए उत्तर प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सूर्यकांत व सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा रविवार को संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के निरीक्षण के क्रम में निर्मल नगर पीएचसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर सहित एसीएमओ डॉ. बीसी पंत एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मेले में पहुंचकर प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत व सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा सर्वप्रथम संचारी रोगों को लेकर की जा रही जांच के विषय में जानकारी की गई, इसके बाद उन्होंने बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड की जानकारी करते हुए लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी की।
इसके बाद वह आयुर्वेद चिकित्सा के लिए लगाया गए काउंटर पर पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. आकांक्षा तिवारी से आयुर्वेदिक औषधियों के फायदे के बारे में पूछा। ओपीडी में पहुंच उन्होंने डॉ. पूनम और फार्मासिस्ट रवि कश्यप से मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी की। इस दौरान जिला टीबी अस्पताल के एसएमओ डॉ. रजत अवस्थी द्वारा वहां आ रहे खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी दी गई और बताया गया कि सभी की टीबी की जांच भी कराई जा रही है। वह एनसीडी के काउंटर पर पहुंचे जहां पर शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही थी यहां मौजूद लैब टेक्नीशियन ध्रुव और काउंसलर नीरज से उन्होंने एनसीडी द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी की।
इस दौरान मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में चल रहे योगा कैंप में भी वे पहुंचे जहां योगाचार्य प्रिंस द्वारा उन्हें योग के विषय में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं सेवा पूरी तरह संतुष्ट दिखे और उन्होंने कहां की यह सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिससे गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके। इस दौरान जिला स्तरीय टीम से अनुज प्रताप सिंह, देवनंदन श्रीवास्तव, राहुल शाक्य, संजय राय, रंजीत सिंह, अनुदीप, पंकज परमी, नितिश आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें