भारत नेपाल सीमा पर 1 लाख 20 हजार कि ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा पर 1 लाख 20 हजार कि ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली गिरफ्तार

देव नन्दन
लखीमपुर खीरी। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने करीब एक लाख 20 हजार कीमत की ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही अभियुक्तों की पहचान नेपाली नागरिक के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।

एसपी संजीव सुमन शुक्रवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों का निर्माण बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त एवं चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर दो युवकों को रोका। जामा तलाशी इनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 120000 रुपए है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान टेकराज पुत्र गेटा निवासी नंबर 2 अतरिया 12 कैलाली नेपाल व ओम विक्रम अधिकारी पुत्र भत्ता अधिकारी निवासी ग्राम कृष्णा नगर वार्ड नंबर 2 धनगढी कैलाली नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई है। दोनों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

टिप्पणियाँ