छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण कर पीएससी में शामिल हुए 148 रिक्रूट आरक्षी

छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण कर पीएससी में शामिल हुए 148 रिक्रूट आरक्षी

लखीमपुर खीरी। रिक्रुट पीएसी आरक्षियों का 6 माह का प्रशिक्षण मंगलवार को पूर्ण हो गया। यह प्रशिक्षण पुलिस लाइन खीरी में चल रहा था। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।


एसपी खीरी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि 148 पीएसी रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में चल रहा था जो मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत परेड का निरीक्षण एसपी संजीव सुमन और एसपी अरुण कुमार ने किया। इस दौरान मान प्रमाण लिया गया। जिसके बाद इंडोर और आउटडोर परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 आरक्षी गणों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र दिया गया है। अन्तः विषयों में आरक्षी मनीष कुमार व मोहम्मद राहील को संयुक्त रूप से प्रथम व बाह्य विषयों में आरक्षी राकेश प्रताप साक्षात्कार में आरक्षी वकार युनूस ने सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं राकेश प्रताप द्वारा संपूर्ण योग में सर्वाधिक अंक लाकर सर्वोत्तम पुरस्कार प्राप्त किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन के साथ समर्पण भाव से काम करके सभी अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के साथ ही देश की सुरक्षा में बेहतर योगदान भी देंगे। सभी को अपने दायित्व को निभाने में किसी भी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। देश और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में आपका महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है।

टिप्पणियाँ