एनओसी मिलने के बाद 31 जुलाई तक लाइन बिछाने का रेलवे ने रखा लक्ष्य
अमरपाल सिंह
लखीमपुर-खीरी। दुधवा नेशनल पार्क बफर जोन की मैलानी रेंज के अंतर्गत मैलानी-बांकेगंज स्टेशन के मध्य पड़ने वाले 11 किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइन को वन विभाग ने एनओसी दे दी है। जिससे अब लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक ट्रेनों की राह आसान हो गई है।
मैलानी से बांकेगंज स्टेशन के बीच में काफी समय से वन विभाग आरवीएनएल को एनओसी नहीं दे रहा था, एनओसी ना मिलने के चलते विद्युतीकरण का काम लटका हुआ था। विद्युतीकरण का काम अधूरा होने के चलते लंबी दूरी की बिजली से चलने वाली गाड़ियां मैलानी जंक्शन से संचालित नहीं हो पा रही थी। जैसे ही आरवीएनएल को रेलवे बोर्ड ने वन विभाग द्वारा एनओसी मिलने के संबंध में अवगत कराते हुए 31 जुलाई तक 11 किलोमीटर शेष रह गए विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने का टारगेट भी दिया है। आदेश मिलते ही रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर विद्युतीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। 31 जुलाई तक रेलवे विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अगस्त माह से मैलानी से गोरखपुर के मध्य चल रही एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन एवं मैलानी से लखनऊ के मध्य चल रही दो जोड़ी विशेष गाड़ी में इलेक्ट्रिक इंजन लगने के बाद गाड़ियों की गति बढ़ने से यात्रियों को यात्रा के समय मे पहले की अपेक्षा कम समय लगेगा।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह में 3 दिन सीतापुर जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस(मुंबई महाराष्ट्र) के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को मैलानी जंक्शन से चलाया जा सकता है।
आरवीएनएल के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा ने बताया कि मैलानी-बांकेगंज जंगल के मध्य 11 किलोमीटर शेष रह गए विद्युतीकरण के कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड से 31 जुलाई तक का समय मिला है,जिसको पूरा कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें