क्षेत्र में हार्ट के मरीजों के साथ निजी अस्पताल के भी मरीजो को भारी दिक्कत
मोहल्ले में सुबह से ही तेज ध्वनि से चलाया जा रहा जिम का संचालन, टूट रही लोगों की नींद
अमरपाल सिंह
लखीमपुरखीरी। शहर के सीतापुर रोड पर मोहल्ला किशोर नगर कालोनी पिपरिया के शान्ति धर्मार्थ अस्पताल के पास खुली आरएस फिटनेस पॉइंट से मोहल्ले भर के लोग परेशानी में हैं।जिम संचालक की मनमानी मोहल्ले के लोगों पर भारी पड़ रही है।आर एस फिटनेस का यह कार्य मोहल्ले में खुले मकान में चल रहा है और जिम का संचालन करते समय तेज आवाज में साउंड बजाया जाता है।जिम संचालक के द्वारा बजाए जा रहे फूहड़ गानों और तेज आवाज से क्षेत्रीय लोग काफी रूप से परेशान हो रहे हैं।जिम सेंटर में बजाए जा रहे फूहड़ गानों से महिलाओं बच्चों सहित क्षेत्रीय लोगों पर गलत असर पड़ रहा है।जिम सेंटर में डीजे साउंड के तेज आवाज से पड़ोस के निजी अस्पताल शांती धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि उपरोक्त जिम सेंटर सुबह 4 बजे से शुरू हो जाता है।जिम का संचालन और उसके अंदर बजते तेज आवाज में डीजे साउंड से लोग परेशान है वहीं क्षेत्रीय छात्र छात्राओं के पढ़ाई में यह सेंटर बाधा बनता जा रहा है।मोहल्ले में खुला जिम सेंटर हार्ट रोगियों के लिए भी मुसीबत बन रहा है वहीं क्षेत्रीय लोगों में इसके खिलाफ आक्रोश फैल रहा है।शहर के सीतापुर रोड के शांती धर्मार्थ हॉस्पिटल के पास त्रिवेदी हाउस में उपरोक्त जिम का संचालन किया जा रहा है।लोगों ने कई बार जिम सञ्चालक रमन तिर्वेदी से डीजे साउंड को कम आवाज में बजाने के लिए कहा है लेकिन उक्त जिम के अंदर अभी भी तेज आवाज से साउंड बजाया जाता है वहीं क्षेत्र में फैले ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान हैं।सुबह से ही लोगों की नींद तूट रही है जिससे लोगों में चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा उपरोक्त जिम संचालन के लिए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है जिससे मोहल्ले भर के लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सुबह से ही तेज आवाज में बजने वाले साउंड से लोगों की नींद टूट रही है इससे उनमें चिड़चिड़ापन के साथ भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें