लूट नहीं विवाद में युवकों ने की थी चालक-परिचालक से मारपीट व बस में तोड़फोड़



सरकारी रकम हड़पने की नीयत से चालक-परिचालक ने गढ़ी थी लूट की झूठी कहानी

खुलासे के बाद पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

शिरीष श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। शाहजहांपुर में हुए विवाद पर एक युवक द्वारा साथियों के साथ मिलकर खीरी जिले की सीमा में बस को रुकवाकर चालक-परिचालक से मारपीट की गई और बस में तोड़फोड़ भी। लेकिन इस घटना का चालक-परिचालक ने फायदा उठाने की नीयत से मामला रोड होल्डप का बता दिया। सरकारी धन हड़पने के लालच में टिकट के वसूले पैसे परिचालक ने छत पर छिपा दिया। जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पूरे मामला खुल गया। पुलिस ने हमलावरों के साथ-साथ लूट की कहानी रचने वाले चालक-परिचालक काे भी गिरफ्तार कर लिया है। 


गौरतलब रहे कि 12 जुलाई को समय रात 10:30 बजे पसगवां पुलिस को मछेछा नहर पुल के आगे स्थित पेट्रोल पम्प के पास हरिद्वार से रुपैडिया जा रही सीतापुर डिपो की बस सं. यूपी34टी9566 को बाइक सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा  रोक कर बस परिचालक का 38000 रुपयों, टिकट व चार बेबिल से भरे बैग बैग व परिचालक के गले में पड़ी सोने की चेन को लूट लेने की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। बताया गया कि लूट के साथ ही बदमाश बस के शीशे को तोड़कर मोटरसाइकिलों से पीछे की तरफ भाग गए। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने चार पुलिस टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पता चला कि  रोडवेज बस के चालक व परिचालक का शाहजहाँपुर बस स्टैण्ड पर कुलदीप नामके व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कुलदीप ने अपने कुछ साथियों की मदद से बस को मौका-ए-वारदात पर बाइक आगे लगाकर रोक लिया था। बस में घुसकर चालक व परिचालक के साथ मारपीट की और बस में तोड़फोड़ की। बस के चालक व परिचालक द्वारा बस स्टैंड पर विवाद व मारपीट की घटना को छिपाकर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा बस के चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर  38000 रुपये, टिकट गड्डी व चार बेबिल के बैग को बस परिचालक के घर की छत पर पानी की टंकी के पास से बरामद कर लिया गया है। वहीं मारपीट करने वाले मुख्य अभियुक्त व उसके छह साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान कुलदीप पुत्र धर्मवीर निवासी पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी व आयुष भदौरिया पुत्र आनन्द सिंह निवासीगण पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी, शीपू सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी भुड़हरा थाना मोहम्मदी,  अमित पुत्र रामशरण निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना मोहम्मदी,  सत्यम श्रीवास्तव पुत्र महेश कुमार निवासी बाजारगंज थाना मोहम्मदी, आशू पुत्र अमरपाल निवासी नई बस्ती थाना मोहम्मदी जनपद व कृष्णा पुत्र अर्जुन बाल्मीकि निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना मोहम्मदी के रूप में हुई। इसके अलावा बस के परिचालक अनुज कुमार पांडे पुत्र रामकुमार पाण्डेय निवासी मोहल्ला बिजवार कोतवाली देहात जनपद सीतापुर व बस के संविदा चालक रामनिवास मिश्रा पुत्र ओंकारनाथ मिश्रा निवासी आनन्दनगर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को भी गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राहुल सिंह थाना पसगवां, उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश पटेल, कांस्टेबल रामनरेश, कांस्टेबल जगमोहन, कांस्टेबल श्रीओम, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल योगेश तोमर व कांस्टेबल सिकन्दर चौधरी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ