निदेशक संचारी द्वारा खीरी पहुंचकर की गई कार्यक्रम की समीक्षा, दिए गए निर्देश

निदेशक संचारी द्वारा खीरी पहुंचकर की गई कार्यक्रम की समीक्षा, दिए गए निर्देश

लखीमपुर खीरी। निदेशक उत्तर प्रदेश चिकित्सा सेवा डॉ. एके सिंह व अपर निदेशक लखनऊ मंडल लखनऊ मेजर डॉ. जीएस बाजपेई द्वारा संचारी रोगों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमओ कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. धनीराम भार्गव भी उपस्थित रहे।
निदेशक संचारी डॉ. एके सिंह द्वारा संचारी रोग और दस्तक अभियान की समीक्षा के दौरान कहा गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचारी रोगों को फैलने से रोकने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा और दस्तक अभियान चलाया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को आशा और आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू, मलेरिया फाइलेरिया और मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। फाइलेरिया को लेकर विस्तृत प्रचार भी किया जा रहा है। बृहद रूप से दोनों ही कार्यक्रमों को आयोजित करने के पीछे शासन की मंशा बेहद साफ है की समस्त संचारी रोगों में पिछले वर्षों की भांति कमी लाई जा सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के जरिए घर-घर तक पहुंच कर आशा, आशा संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आम जनमानस को समस्त संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ इन रोगों में कमी लाई जा सके बल्कि इनसे होने वाली मृत्यु दर में भी कमी लाई जा सके।
इस दौरान अपर निदेशक लखनऊ मंडल लखनऊ मेजर डॉ. जीएस बाजपेई ने कहां की गांव-गांव तक एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए। जहां-जहां अधिक पानी भरा है वहां पर उसकी निकासी की व्यवस्था के साथ लोगों को साफ पानी में पनपने वाले मलेरिया और डेंगू जैसे खतरनाक मच्छरों इसके बारे में भी जानकारी दी जाए। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा, सौरभ शुक्ला सहित कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ