सांसे हो रही कम, आओ वृक्ष लगाएं हम

सांसे हो रही कम, आओ वृक्ष लगाएं हम की थीम पर मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमओ ऑफिस प्रांगण में पौधरोपण किया गया। यह कार्यक्रम "सांसे से हो रही कम, आओ वृक्ष लगाएं हम" की थीम पर मनाया गया।
 वृक्षारोपण  कार्यक्रम डॉ. शैलेंद्र भटनागर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। वहीं एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत और डिप्टी सीएमओ डॉ. धनीराम भार्गव ने पौधे लगाकर वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी तरह 200 शैय्या चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल में भी अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने प्रांगण पौधारोपण किया।

सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि सीएमओ ऑफिस सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी "सांसे हो रही कम, आओ वृक्ष लगाएं हम" की थीम पर शक्ति वन को मनाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग भी इसे वृहद रूप से मना रहा है आज पर्यावरण और प्रदूषण को देखते हुए पेड़ पौधों की अहमियत हमें समझनी होगी, अन्यथा हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिए क्या छोड़कर जाएंगे यहां हमें सोचना होगा। इस दौरान डॉ. पूनम, देवनंदन श्रीवास्तव, सचिन मिश्रा, श्रद्धा श्रीवास्तव, रत्ना सिन्हा, ईशा तिवारी, ममता नीलांजना, निशा मिश्रा, ईशा तिवारी, करुणा और शिवानी शुक्ला सहित अन्य स्टाफ मैं भी पौधारोपण किया।

टिप्पणियाँ