कांवड़ियों और योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

कांवड़ियों और योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। कांवड़ यात्रियों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी व भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक युवक को धौरहरा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।

एसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली धौरहरा के गांव चकलाखीमपुर निवासी हेमराज गौतम पुत्र केशन द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के अपने अकाउंट से कांवड़ यात्रियों पर अभद्र टिप्पणी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली फोटो का भड़काऊ पोस्ट वायरल की गई थी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस में युवक पर आईटी एक्ट मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश की। युवक को गांव के पास बहराइच लखीमपुर हाईवे रोड से गिरफ्तार किया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ