छह लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

छह लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। धौरहरा पुलिस ने गत्वा चेकिंग के दौरान मंगलवार एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

एसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों की निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धौरहरा पुलिस द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सरताज पुत्र गफूर घोसी निवासी घोसियाना थाना फूलबेहड़ को 30 ग्राम स्मैक के साथ जालिम नगर पुल ग्राम परसा से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। सरताज पर चोरी, जुआ, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट आदि के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सरताज पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है।

टिप्पणियाँ