चोरी करने के उपकरण और नाजायज असलहों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी करने के उपकरण और नाजायज असलहों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोरों को हैदराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। इन पर जनपद के अलग-अलग स्थानों में 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

एसपी संजीव सुमन ने सोमवार दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद थाना पुलिस द्वारा रविवार की रात गश्त के दौरान गोला से खुटार जाने वाले मार्ग पर हरिहरपुर पुलिया के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान युसूफ पुत्र अली मोहम्मद निवासी हाशिम टांडा थाना भीरा व बिलाल पुत्र हुसैन अहमद बेलरायां थाना तिकुनिया जनपद खीरी के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो आदद देसी तमंचा और जिंदा कारतूस सहित चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। इन दोनों ही अभियुक्तों पर जनपद के अलग-अलग थानों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के उपरांत ने जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ