खोए हुए मोबाइल बरामद कराने के नाम पर ठगी करने वाले तथाकथित दो पत्रकार गिरफ्तार
आनंद तिवारी
लखीमपुर खीरी। खोए हुए मोबाइल बरामद कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो तथाकथित पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक अभी फरार है। यह लोग क्राइम ब्रांच के बनकर लोगों लोगों से ठगी करते थे।
सदर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ लोग मोबाइल बरामद कराने के नाम पर कुछ पैसे मांग रहे हैं और यह क्राइम ब्रांच के लोग हैं। ऐसे में पुलिस ने छानबीन शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों सुमित वर्मा निवासी करमुल्हा थाना गोला व मोहित वर्मा गांव मुड़िया थाना नीमगांव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया है कि यह लोग यूट्यूब पोर्टल चलाते हैं इनका एक साथी जो न्यूज़ पोर्टल का जिला संवाददाता है उसका नाम भारती है जो अभी फरार चल रहा है। यह लोग ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिनके महंगे मोबाइल खो जाते थे और वह क्राइम ब्रांच के जरिए अपने मोबाइल को सर्विलांस पर लगवाना चाहते थे। अपने आप को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताकर लोगों से ठगी करते थे इन दोनों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने जेल भेजा गया है। वहीं फरार भारती की तलाश में पुलिस जुट गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें