आठ लाख के आभूषणों के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए तीन बदमाश
लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत आंवला जंगल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस सहित सोने और चांदी के करीब 8 लाख रुपए के आभूषण के साथ नगदी भी बरामद हुई है।
शुक्रवार की दोपहर हैदराबाद थाने में प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर हैदराबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 7 जुलाई की रात्रि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंवला जंगल मोहम्मदी मार्ग पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों में वहारे आलम पुत्र जमील निवासी कस्बा थाना हैदराबाद, प्रियांशु पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बमोरी व रामपाल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम कुरईया एजेंट निवासीगण थाना हैदराबाद जनपद खीरी को शामिल हैं। इनके पास से आठ लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण सहित 18450 नगद व 3 अवैध 315 बोर के तमंचे व कारतूस बरामद हुई हैं। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें