सावन के दृष्टिगत छोटी काशी में बनी हेल्थ पोस्ट का एसीएमओ ने किया निरीक्षण

सावन के दृष्टिगत छोटी काशी में बनी हेल्थ पोस्ट का एसीएमओ ने किया निरीक्षण

देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। सावन मास की शुरुआत होते ही छोटी काशी गोला गोकरण नाथ में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है। शिव भक्तों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए मंदिर परिसर सहित चार हेल्थ पोस्ट बनाए गए। इनका निरीक्षण करने बुधवार को एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश भी उपस्थित रहे।

एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि छोटी काशी गोला गोकरननाथ में जनपद सहित प्रदेश के और पड़ोसी प्रदेशों के भी लाखों शिव भक्त दर्शन करने आते हैं। इस दौरान तमाम कावड़िए भी गंगाजल लेकर भोलेनाथ को अर्पित करने पैदल ही आते हैं। वहीं लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जहां सीएचसी गोला को एक्टिव मोड पर रखा गया है। अतिरिक्त सेवाओं के लिए मंदिर परिसर सहित चार हेल्प पोस्ट बनाए गए हैं, इनमें रिलायंस पैट्रोल पंप लखीमपुर रोड, नवीन बाईपास मोहम्मदी रोड और साईं लांन के पास हेल्थ पोस्ट स्थापित किए गए हैं, यहां पर एंबुलेंस भी तैनाती की गई है। वहीं डॉक्टर, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड बॉय इस पोस्ट पर तैनात रहते हैं। साथ ही बांकेगंज, फरधान, मोहम्मदी एवं कुंभी से अतिरिक्त स्वास्थ्य टीमें भी लगाई गई हैं। इनकी व्यवस्थाओं को देखने के लिए उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है और इस दौरान दवाइयों सहित जरूरी इंजेक्शन और मरहम पट्टी के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया गया जो सब कुछ अपडेट मिला। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उचित चिकित्सा के लिए मरीज को रेफर किया जाए।

टिप्पणियाँ