स्कूल के सभी कमरों में लगे एंड्राइड टीवी, शिक्षकों को मिलेंगे एंड्राइड टेबलेट
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी ब्लाक के बसबिरवा संविलियन प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी अब कान्वेंट स्कूल के बच्चों के जैसे ही आधुनिक उपकरणों से पढ़ाई करेंगें।
सोमवार को उपजिलाधिकारी मोहम्मदी की अध्यक्षता तथा खंड शिक्षा अधिकारी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद मोहम्मदी, अध्यक्ष सिविल बार मोहम्मदी तथा समाजसेवी अतुल रस्तोगी की उपस्थिति पूरे विद्यालय को डिजिटल किया गया है। प्राथमिक विद्यालय को डिजिटल करने में उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी का पूर्ण सहयोग मिला है उनके द्वारा हर कक्षा में एंड्राइड टीवी लगाई गई है साथ ही हर शिक्षक को एक-एक एंड्राइड टेबलेट दिया गया। सभी 223 बच्चों को डिजिटल रेडी बुक्स वितरित की गई है। जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चे भी आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें।
आपको बता दें कि उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी ने स्वेच्छा से एक सरकारी स्कूल को गोद लेने की अपील जिला प्रशासन से की थी। जिसको सहर्ष स्वीकारते हुए यूडी स्कूल को बसबिरवा संविलियन विद्यालय गोद दिया गया था।
यूडी की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि अगले एक वर्ष में इस स्कूल को पूरे प्रदेश में एक मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित कर दें।
लीड कम्पनी की तरफ से आये विजय तिवारी ने कहा कि इन बच्चों के लिए टीवी और टैब और पुस्तकें उपलब्ध करना हमारे लिए एक सौभाग्य का विषय रहा है तथा हम भविष्य में भी यह संभव मदद को तैयार रहेंगें।
इस दौरान बसबिरवा स्कूल के शिक्षक मुकेश, कंचन, पूजा, संगीता तथा अंजू भी उत्साहित दिखें, प्रधानाध्यापक मुकेश ने कहा कि हम, हमारे शिक्षक, बच्चे, अभिभावक तथा यूडी स्कूल प्रशासन कदम से कदम मिलाकर काम करेंगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें