हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर की पोस्टिंग को डीएम से मिले सीनियर सिटीजेन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। सरकारी व अर्धसरकारी विभागों के अवकाशप्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रमुख संस्था रिटायर्ड एम्प्लाईज वेलफेयर एशोसिएशन ( रीवा) ने जिले में कार्डियोलोजिस्ट की तैनाती के प्रयास तेज कर दिए है। आज मुख्य संयोजक चंद्र शेखर मिश्र, उपाध्यक्ष नन्द कुमार मिश्र, महामंत्री ईश दत्त मिश्र डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से मिले और उक्त आशय का ज्ञापन सौंपा। बताया कि ज्यादा उम्र के लोगो को हृदय रोग का खतरा ज्यादा बना रहता है। लखीमपुर खीरी में हृदय रोग इलाज की कोई व्यवस्था नही है । लोग इलाज के अभाव में कालग्रसित हो रहे है। डीएम श्री सिंह ने बताया कि यह मांग बहुत जायज है वह बराबर इस दिशा में प्रयासरत है। डीजी हेल्थ डॉ लिली सिंह ने भी शीघ्र तैनाती का भरोसा दिलाया है। यह ज्ञापन भीआजही उच्चअधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें