शौर्य चक्र से सम्मानित होगा खीरी का लाल अभिषेक, परिवार में खुशी की लहर
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में खीरी के लाल मेजर अभिषेक सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इसकी सूचना रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जा चुकी है। जिसके बाद से परिवार में खुशी की लहर है।
मेजर अभिषेक सिंह के चाचा अजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्रालय द्वारा इस बात की सूचना उनके परिवार को मिली है कि उनके भतीजे मेजर अभिषेक सिंह को राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। हालांकि राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2022 में जम्मू एंड कश्मीर में इनकी तैनाती थी, इसी दौरान कुछ आतंकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किए जाने की सूचना इनकी बटालियन को मिलती है। इसके बाद जोईयू ऑपरेशन चलाया जाता है। इस ऑपरेशन के दौरान उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया था। एक हैंड ग्रेनेड के हमले से वह घायल भी हो गए थे, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने अपनी टीम के साथ तीनों आतंकियों को मार गिराया था, जबकि तीनों आतंकियों द्वारा दूसरी और से अंधाधुंध फायरिंग की जा रही थी और हैंड ग्रेनेड भी फेंके जा रहे थे। उनके इस साहस और पराक्रम को देखते हुए रक्षा मंत्रालय द्वारा उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा रहा है। यह शौर्य चक्र इस बार तीनों सेनाओं के 8 लोगों को दिया जा रहा है। जिनमें दो को यह मरणोपरांत मिल रहा है। उनके इस पराक्रम के कारण रक्षा मंत्रालय द्वारा उन्हें जो सम्मान दिया जा रहा है, उसने पूरे परिवार के साथ-साथ अपने जिले और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। जबसे इस बात की जानकारी उनके रिश्तेदारों और जनपद के लोगों को हो रही है, तब से ढेरों फोन बधाई को लेकर आ रहे हैं। परिवार में अभिषेक सिंह के पिता परमेश सिंह, माता लक्ष्मी सिंह, बाबा मुन्ना सिंह, दादी सावित्री सिंह, चाचा कमलेश सिंह, अजीत सिंह, उदित प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह एवं सुशील कुमार सिंह शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें