प्रवर्तन अधिकारी बनकर राहुल वर्मा ने रोशन किया खीरी का नाम

प्रवर्तन अधिकारी बनकर राहुल वर्मा ने रोशन किया खीरी का नाम

पहली बार में ही 69 वीं रैंक लाकर राहुल बने प्रवर्तन अधिकारी

देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करके राहुल कुमार वर्मा ने परिवार सहित जिले का नाम भी रोशन किया है। इसे लेकर परिवार में खुशी की लहर है।

लखीमपुर खीरी के राजापुर निवासी राहुल कुमार वर्मा के पिताजी मंसाराम वर्मा बताते हैं कि राहुल की हाइस्कूल तक की शिक्षा डॉन बॉस्को कॉलेज में हुई है जिसके बाद उन्होंने यूजी और पीजी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की है।

 वहीं इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगे थे उन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है अगर ऑल इंडिया रैंकिंग की बात की जाए तो वह 69 वी रैंक पर रहे का प्रवर्तन अधिकारी के पद पर चयन हुआ है कुल 421 वैकेंसी पूरे देश में है। राहुल शुरुआत से ही बेहद मेहनती रहे हैं उनका रिजल्ट 13 अगस्त को आया था इसके बाद राहुल ने फोन पर परिवार को इसकी जानकारी दी थी राहुल के परिवार में खुशी का माहौल है राहुल ने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार सहित जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

टिप्पणियाँ