मोबाइल ऐप के माध्यम से आशाएं बनाएंगी आयुष्मान गोल्डन कार्ड
सीएचसी फरधान की 24 आशाओं को डीजीएम अनुज प्रताप ने दिया प्रशिक्षण
लखीमपुर खीरी। सीएचसी फरधान में मोबाइल ऐप के माध्यम से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु 24 आशा बहनों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया है। डीजीएम अनुज प्रताप सिंह के द्वारा उन्हें यह भी बताया गया की, जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध है इसके अतिरिक्त जिले के 10 निजी चिकित्सालय भी इसमें शामिल हैं। साथ ही गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु केजीएमसी मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल लखनऊ में भी सूचीबद्ध हैं।
जहां पर गोल्डन कार्ड धारक प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. अमित बाजपाई, डॉ पंकज, बीसीपीएम, बीपीएम आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें