कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद व स्वास्थ्य राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का दो दिवसीय दौरा
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। ब्राह्मण चेतना परिषद के संरक्षक जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं मयंक केसर सिंह स्वास्थ्य राज्य मंत्री तथा कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा दो दिवसीय कार्यक्रम भ्रमण 1 सितंबर एवं 2 सितंबर पर जनपद में पधार रहे हैं। अपने जनपद भ्रमण के दौरान मंत्री गण जिले के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करके जिले की विकास योजनाओं की जानकारी करेंगे तथा केंद्र केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं कानून व्यवस्था यातायात प्रबंधन के संबंध में समीक्षा बैठक भी करेंगे
विट्ठल पुर जितिन प्रसाद एवं एवं मंत्री गण दिनांक 1 सितंबर 2022 को 2:30 पर कचहरी लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में पधारेंगे इसके बाद 3:00 से 5:00 तक माननीय मंत्री स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों विचार परिवार के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता करने के उपरांत 5:30 बजे सुंदरवन के आगे कुरारा गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत 6:30 बजे से 7:30 बजे तक लखीमपुर से दुधवा राष्ट्रीय पार्क तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत दुधवा गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे दिनांक 2 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 9:30 पलिया कस्बा स्थित मलिन बस्ती सुभाष नगर का निरीक्षण करने के उपरांत प्रातः 10:30 बजे माननीय मंत्री गण द्वारा दो सखियां गांव में चौपाल में प्रतिभाग एवं बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय चंदन चौकी का निरीक्षण करने के बाद दोपहर 12:00 बजे परियोजना जनजाति विकास कार्यालय में ऑडियो पी के उत्पाद के स्टॉल का अवलोकन एवं उद्यमियों के साथ संवाद करेंगे इसके बाद दोपहर 2:00 से 4:00 तक जनपद के अधिकारियों के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं व कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें