नि:क्षय 2.0 पोर्टल का राष्ट्रपति ने किया शुभारंभ, प्रदेश के चार सेंटरों में शामिल हुआ एचडब्ल्यूसी अम्बूपुर फरधान

नि:क्षय 2.0 पोर्टल का राष्ट्रपति ने किया शुभारंभ, प्रदेश के चार सेंटरों में शामिल हुआ एचडब्ल्यूसी अम्बूपुर फरधान

देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत "टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फरधान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अंबुपुर को उत्तर प्रदेश के चयनित चार सेंटरों में सम्मिलित किया गया था। जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया गया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि टीवी को भारत से मुक्त करने के लिए 2030 का लक्ष्य रखा गया था। जिसे बाद में प्रधानमंत्री जी द्वारा 2025 कर दिया गया है और इसे पूरा करने के लिए देशभर में जिला क्षय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान चलाए जा रहे हैं। 

टीवी मुक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाने का जो उद्देश्य रखा गया है। उसी के क्रम में नि:क्षय 2.0 पोर्टल के जरिए टीवी के मरीजों को सीएचओ द्वारा जो सेवाएं दी जा रही हैं। उनकी जानकारी महामहिम द्वारा ली गई है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार और एसीएमओ डॉ. बीसी पंत ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की है। वहीं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अम्बूपुर सीएचओ विकास शर्मा टीबी के ठीक हुए मरीजों के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े रहे। उत्तर प्रदेश के 4 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में खीरी के अम्बूपुर को भी चयनित किया गया था।

अम्बूपुर के सीएचओ विकास शर्मा द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की व्यवस्थाओं और मरीजों को दिए जा रहे स्वास्थ्य लाभों की जानकारी राष्ट्रपति महोदया को दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई, रीजनल मैनेजर लखनऊ अनूप श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, संजय राय, शिखर बाजपाई, संजय त्रिपाठी जिला स्तर से उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्र से ग्राम प्रधान अनुपम वर्मा सहित एएनएम व आशा भी इस दौरान उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ