लखीमपुर खीरी- निज़ी बस और डीसीएम की टक्कर 40 घायल व 6 की मौत, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

लखीमपुर खीरी- निज़ी बस और डीसीएम की टक्कर 40 घायल व 6 की मौत, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी


लखीमपुर खीरी। बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक निजी बस और डीसीएम की आमने सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर बहराइच रोड शारदा पुल के पर हुई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए व 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। घटना के बाद डीएम, एसपी सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो धौरहरा से लखनऊ के लिए निकली थी। बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे बहराइच रोड शारदा पुल के पर सामने से आ रहे डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और डीसीएम दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बस में सवार करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। घटना की सूचना पर तत्काल ही 11 एंबुलेंस भेजी गई। जिनके माध्यम से सभी घायलों को पहले सीएचसी नकहा में भर्ती कराया गया।

 जहां से गंभीर मरीजों को जिला पुरुष चिकित्सालय ओयल डॉक्टरों द्वारा रिफर कर दिया गया। जिन्हें एंबुलेंस से ओयल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वहीं यातायात को भी रोक दिया गया है। घायलों को देखने सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। हादसे में मरने वालों को शव वाहन से पोस्टमार्टम हाउस लखीमपुर भेजा गया है।

टिप्पणियाँ