एक ही दिन में टीबी के 416 मरीज लिए गए गोद

एक ही दिन में टीबी के 416 मरीज लिए गए गोद

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी के मरीजों को लिया गया गोद,
उपलब्ध कराई गई पोषण किट

देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी से ग्रसित 416 रोगियों को पूरे जनपद में एक ही दिन में गोद लिया गया है, जोकि जिले के लोगों की इच्छा शक्ति को दर्शाता है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एक क्रम में गरीब मरीजों को गोद लेने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे इलाज के दौरान उन्हें बेहतर खानपान उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक मरीज को जो भी इलाज पर हैं और जब तक इलाज लेंगे, उनको गोद लेने वाले व्यक्ति के द्वारा प्रतिमाह पोषण हेतु किट को उपलब्ध कराई जाएगी। जोकि समाजसेवी या संस्था द्वारा वितरित की जाएगी। जिसमें प्रतिमाह एक किलो गुड, एक किलो चना, एक किलो सत्तू, एक किलो मूंगफली के दाने एवं प्रोटीन पाउडर या अन्य खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे जनपद में 416 मरीज गोद लिए गए हैं। जिसमें 226 भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा लिए गए हैं। 20 मरीज रमेश अग्रवाल स्वयंसेवी के द्वारा लिए गए हैं। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से 190 मरीजों को गोद लिया गया है। सरकार द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय पोषण योजना में 500 प्रति माह डीबीटी के माध्यम से सीधे मरीज के अकाउंट में स्थानांतरित कर दिया जाता है। जिन सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के द्वारा मरीजों को गोद लिया गया है। उनको निक्षय मित्र के रूप में निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर करने के पश्चात मरीजों से लिंक किया जाएगा। इसी क्रम में सभी संभ्रांत समाजसेवी, संगठनों एवं संस्थानों से अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक टीबी के रोगियों को गोद लेकर उनको पोषण किट उपलब्ध कराएं, ताकि उनके खान-पान का भी ध्यान रखा जा सके एवं उनके मनोबल को भी बढ़ाया जा सके और गरीबी से किसी भी मरीज के इलाज में किसी भी तरह का व्यवधान ना हो, क्योंकि टीबी के मरीज को बेहतर खानपान की आवश्यकता होती है। इस दौरान समाजसेवी पारुल गुप्ता द्वारा कहा गया कि टीबी के मरीजों को जब तक पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी। तब तक प्रत्येक माह इन सभी को फल भी वितरित किए जाएंगे। जिससे इन्हें और भी अच्छा आहार उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि कोई भी टीबी का रोगी अपने आपको समाज से अलग ना समझे। हम सब साथ मिलकर उनकी देखभाल करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगें।


कहां कितने मरीजों को लिया गया गोद

प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के क्रम में विशेष अभियान चलाकर टीवी के मरीजों को गोद लिया गया है, इनमें जिला टीवी अस्पताल में 20, गोला में 15, कुंभ में 5, नकहा में 25, रमियाबेहड 10, खमरिया 5, बेहजम 15, मोहम्मदी 9, धौरहरा 10, खीरीटाउन 18, मितौली 10, पसगवां 10, निघासन 24, फरधान 10, बांकेगंज 4 और बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा 226 मरीजों को गोद लिया गया है।

टिप्पणियाँ