15 घायल लखनऊ रेफर, बाकी के घायलों का लखीमपुर जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
अस्पताल में भर्ती घायलों को बेहतर इलाज मुहैया करा रहा प्रबंधन
- जिलाधिकारी और एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
लखीमपुर खीरी, 28 सितम्बर। जनपद में बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में मरने वालों में आठ लोगों की पहचान कर ली गई है। इसमें एक दस साल की बच्ची समेत आठ लोग शामिल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि एक निजी बस सवारियों को लेकर धौरहरा से लखनऊ जाने के लिए निकली थी। बुधवार की सुबह आठ बजे के दरमियान बहराइच रोड शारदा पुल के पास पहुंची बस की डीसीएम से आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस और डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार कई सवारियों की जान चली गई और 33 लोग गंभीररूप से घायल हो गए। चीख-पुकार मच गया।
सूचना पाकर जिलाधिकारी, एसपी सहित कई थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों सहित एसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम और करीब 11 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और तेजी के साथ राहत और बचाय कार्य किया जाने लगा। एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को पहले सीएचसी नकहा में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर मरीजों को जिला पुरुष चिकित्सालय ओयल डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया। सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचे हैं कार घायलों के समुचित बेहतर इलाज कि स्वयं देखरेख की इस समय डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम में घायलों का इलाज करती रही इसके बाद गंभीर घायल करीब 14 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में कौशल किशोर (45) निवासी कटकुसमा थाना खीरी व जितेंद्र पुत्र रामचरण धौराहरा की सीतापुर के पास मृत्यु हो गई। हादसे में मरने वालों को शव वाहन से पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। सूचना के अनुसार हादसे में घायल दो की इलाज के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कर ली है, जिसमें धौरहरा निवासी सगीर (45), सुरेन्द्र (38), मन्नू मिश्रा (16), अजीमून (55), लखनऊ के हजरतगंज निवासी सरस्वती प्रसाद वर्मा (35), 10 साल की बच्ची आर्या निगम (10), कौशल किशोर (45) निवासी कट कुसमा थाना खीरी, जितेंद्र पुत्र रामचरण धौरहरा को मिलाकर आठ लोगों की मौके पर ही हो गई है। इनमें कौशल किशोर और जितेंद्र की लखीमपुर से लखनऊ ले जाते समय सीतापुर के पास मृत्यु हो गई वहीं दो अन्य की लखनऊ में मौत हो गई है जिससे मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। इस घटना में करीब 33 लोग हुए हैं। जिनमें 11 का लोग रेफर होने के बाद लखनऊ में इलाज चल रहा है। वहीं अन्य अभी भी जिला चिकित्सालय कोयल में अपना इलाज करवा रहे हैं।
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मृतकों को केंद्र सरकार की ओर से 2-2 लाख का मिलेगा मुआवजा
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखीमपुर की घटना में मृतक व्यक्तियों को दो 2- 2 लाख रुपये के मुआवजा देने की घोषणा की गई है। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
मंडलायुक्त और अपर निदेशक ने लिया घायलों का हालचाल
लखीमपुर खीरी में हुई सड़क दुर्घटना के अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंडलायुक्त रोशन जैकब और अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ मेजर डॉ. जीएस बाजपेई लखीमपुर पहुंच रहे थे, परंतु रास्ते में उन्हें इस हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद वह ओयल स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय में ही रुक गए। जहां घायलों का हालचाल लिया और अपना कार्यक्रम स्थगित कर वापस लखनऊ के लिए चले गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें