बहनों की हत्या मामला- मृतका के भाई ने की मुआवज़ा और नौकरी की मांग


फुफेरे भाई ने की मुआवजा और नौकरी की मांग

लखीमपुर खीरी। निघासन थाना क्षेत्र के तिमोलनपुरवा गांव में दो सगी नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद दोनों को पेड़ से लटका कर हत्या के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां 15 सितंबर को दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। पोस्टमार्टम हाउस में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। वहीं दोनों मृतक बहनों के परिवार वाले भी पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद हैं। इस दौरान फुफेरे भाई ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और योग्यता के अनुसार परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। वहीं मृतका के भाई ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगर वह संतुष्ट होते हैं तभी दोनों बहनों का अंतिम संस्कार करेंगे।

टिप्पणियाँ