फिल्म थैंक गॉड का विरोध, दी गयी तहरीर, भगवान श्री चित्रगुप्त का अपमान बर्दाश्त नहीं
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दीपावली पर रिलीज होने वाली फिल्म " थैंक गॉड " में हिन्दू सनातन एवं कायस्थ समाज के ईष्ट देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के किरदार को अत्यन्त बेशर्मी एवं अमर्यादित रूप से प्रदर्शित करने एवं उन पर अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रतन खरे व पूर्व अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में महासभा का प्रतिनिधि मंडल कोतवाली पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव ने फिल्म के निर्माता , निर्देशक , अभिनेता एवं अभिनेत्री के खिलाफ एक तहरीर कोतवाली सदर में देते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की और कहा हम अपने ईष्ट देव का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम हर तरह के संघर्ष के लिये तैयार है। कायस्थ समाज फिल्म का बायकाट करेगा।
राजीव रतन खरे व शशिकांत श्रीवास्तव ने फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की निंदा करते हुए तत्काल फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वर्षा सक्सेना एवं महासचिव प्रख्याति खरे ने कहा कि आजकल फिल्म उद्योग द्वारा हिन्दू देवी देवताओं को लगातार अपमानित एवं बेहुदे ढंग से प्रदर्शित किया जा रहा है और फिल्म के निर्माण एवं रिलीज पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की।
विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अपमान से हिन्दू व कायस्थ समाज की आस्था को काफी ठेस पहुंची है। और कायस्थ समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा ।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महासभा के लोकेन्द्र श्रीवास्तव , डा. ओ.पी. श्रीवास्तव , प्रदीप सक्सेना मुकेश ,विशाल सक्सेना एड., मुकेश रायजादा , विनीत श्रीवास्तव एड. , रवि श्रीवास्तव एड. , सुरेन्द्र श्रीवास्तव एड.,, नवीन सक्सेना , संजय अस्थाना आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें