लखीमपुर स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री से दिल्ली में मिले विवेक

लखीमपुर स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री से दिल्ली में मिले विवेक

विवेक श्रीवास्तव
नोएडा- केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से मुलाकात कर विओम फॉउंडेशन्स के विवेक श्रीवास्तव ने तराई विकास के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर चर्चा कर सम्बंधित समस्याओं की जानकारी दी और उनके निदान की मांग की।
 जवाब में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा ने यथाशीघ्र निदान का आश्वासन भी दिया।
 समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव नवरत्न फाउंडेशन्स के महासचिव व विओम हेल्थकेयर के संस्थापक भी हैं, उन्होंने अपनी इन संस्थाओं से सम्बंधित चर्चाएं भी की और नवरतन फॉउंडेशन्स के वार्षिक रिपोर्ट स्मारिका भेंट की।

इससे पूर्व चर्चा की शुरुआत विवेक ने लखीमपुर की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से की। उन्होंने मंत्री अजय मिश्रा को बताया कि डायलिसिस सेंटर पर नेफ्रोलॉजिस्ट नही है, बिना नेफ्रोलॉजिस्ट के चल रही डायलिसिस मरीजों के लिए घातक है।
 पूरे शहर में एक भी कार्डियोलोजिस्ट नही है, जिससे ह्रदय रोगियों को दिक्कत होती है। उन्होंने नेफ्रोलॉजिस्ट व कार्डियोलोजिस्ट की लखीमपुर में नियुक्ति को लेकर एक लिखित पत्र भी मंत्री श्री अजय मिश्रा को दिया, जिसपर मंत्री जी ने अतिशीघ्र नियुक्ति का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा श्री विवेक लखीमपुर में एक हाल/ऑडिटोरियम बनवाने पर भी सार्थक चर्चा की।

टिप्पणियाँ