एनजीओ टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में नवरत्न फाउंडेशन की धमाकेदार जीत

एनजीओ टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में नवरत्न फाउंडेशन की धमाकेदार जीत

विवेक श्रीवास्तव
नोएडा- एक अक्टूबर से शुरु हुई नवरत्न फाउंडेशन एनजीओ टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता जोकि डुशी क्रिकेट ग्राउंड निकट एक मूर्ती , नोएडा एक्सटेंशन में हो रही है। आज रोमांचक मैच में शुभ्रांशु श्रीवास्तव के कप्तानी में नवरत्न फाउंडेशन ने बिभरते संस्था से मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदे बरकरार रखी है
       बिभरते  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नवरत्न फाउंडेशन के गेंदबाज क्षितिज एवं मनी के कसी हुई गेंदबाजी (क्रमश 4 एवं 3 विकेट) के बदौलत बिभरते ने 20 ओवर्स में 151 रन का लक्ष्य रखा।  

नवरत्न फाउंडेशन के खिलाड़ि ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। नवरत्न के तरफ से अग्रिम सिन्हा ने शानदार 200 से ऊपर स्ट्राइक रेट से 13 बॉल पर 27 रन बनाकर तेज तरार शुरुआत दीया क्षितिज,देवेश एवं आशीष बन्याल ने 43,21 एवं 25 के व्यक्तिगत स्कोर बनाकर नवरत्न फाउंडेशन को आसानी से मैच जिताया।

शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवरत्न के क्षितिज चंद्रा को दिया गया

टिप्पणियाँ